कोविड-19 : सुनील गावस्कर ने राहत कोष में दिए 59 लाख रुपये

Kovid-19: Sunil Gavaskar gave Rs 59 lakhs to the relief fund
कोविड-19 : सुनील गावस्कर ने राहत कोष में दिए 59 लाख रुपये
कोविड-19 : सुनील गावस्कर ने राहत कोष में दिए 59 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। मुंबई टीम के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। मजूमदार के अनुसार गावस्कर ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 35 लाख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 24 लाख रुपये देने का फैसला किया है।

मजूमदार ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, अभी सुना है कि सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपये दिए हैं जिसमें से 35 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 24 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इस भयंकर बीमारी से इस समस पूरा देश जूझ रहा है। कई खिलाड़ियों ने इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया है। सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दिए हैं।

Created On :   7 April 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story