कोविड-19 : तजाकिस्तान ने स्थगित किया फुटबॉल सत्र

Kovid-19: Tajikistan adjourns football session
कोविड-19 : तजाकिस्तान ने स्थगित किया फुटबॉल सत्र
कोविड-19 : तजाकिस्तान ने स्थगित किया फुटबॉल सत्र

डिजिटल डेस्क,  दुशांबे, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। तजाकिस्तान ने कहा है कि वह कोविड-19 के कारण अपने फुटबाल सीजन को 10 मई तक के लिए स्थगित कर रहा है। तजाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा गया है, तजाकिस्तान में सभी फुटबाल टूर्नामेंट्स 10 मई तक स्थगित कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, तजाकिस्तान फुटबाल महासंघ ने गणतंत्र के मुख्यालय की बात को मानते हुए कोविड-19 के खतरे से बचने के लिए अस्थायी तौर पर खेल टूर्नामेंट को बंद करने का फैसला किया है, ताकि जनता के स्वास्थ की सुरक्षा की जाए। तजाकिस्तान उन देशों में था जो कोविड-19 के कारण भी अपने फुटबाल सीजन को चालू रखे हुए था।

 

Created On :   26 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story