कोविड-19 : विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में होंगे दर्शक

Kovid-19: Viewers will be in the World Snooker Championship
कोविड-19 : विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में होंगे दर्शक
कोविड-19 : विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में होंगे दर्शक
हाईलाइट
  • कोविड-19 : विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में होंगे दर्शक

डिजिटल डेस्क, लंदन। शेफील्ड में होने वाली विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप उन पायलट टूर्नामेंट में से एक बनेगी जहां दर्शकों को आने की अनुमित होगी। आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की। पिछले शुक्रवार ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि कुछ खेल टूर्नामेंट जुलाई के अंत में और अगस्त की शुरुआत में होंगे जिनमें दर्शकों को वापस लाने की कोशिश की जाएगी। अगर यह पायलट खेल टूर्नामेंट अच्छे रहे तो इंग्लैंड में अक्टूबर से दर्शक स्टेडियमों में आ सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 31 जुलाई से 16 अगस्त के बीच शेफील्ड के क्रूसीबल थिएटर में आयोजित की जानी है और इसमें कम संख्या में दर्शकों की आने की मंजूरी दी जाएगी। स्नूकर पहला ऐसा इंडोर खेल है जिसे सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना है। इस पर विश्व स्नूकर के चेयरमैन बैरी हर्न ने कहा, यह स्नूकर में सरकार के भरोसे को दर्शाता है, साथ ही विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक में हमारी दर्शकों के स्वागत करने की योग्यता को भी दर्शाता है। इस विश्व चैम्पियनशिप में जड ट्रम्प, चीन के डिंग जुनहुई, शीर्ष खिलाड़ी रोनी ओ सुलीवियन, मार्क सेल्बी, नील रोबर्टसन और जॉन हिग्गिंस हिस्सा ले रहे हैं।

 

Created On :   21 July 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story