कुजनेत्सोवा कोरोना के कारण यूएस ओपन से हटीं
डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। वल्र्ड नंबर-32 महिला टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने कोरोना के कारण साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन (यूएस ओपन) से नाम वापस ले लिया है। अमेरिका ओपन 31 अगस्त से बिना दर्शकों के खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण हालांकि कई खिलाड़ियों ने इसमें से नाम वापस ले लिया है और इस फेहरिस्त में कुजनेत्सोवा का नाम नया शामिल हुआ है।
2004 में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली कुजनेत्सोवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाम वापस लेने की जानकारी दी। कुजनेत्सोवा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे काफी बुरा लग रहा है क्योंकि मैं इन टूर्नामेंट्स का लंबे समय से इंतजार कर रही थी, लेकिन इस महामारी ने सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया है।
सबसे पहले वल्र्ड नंबर-1 आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया था और उनके बाद कई स्टार खिलाड़ियों ने उनकी राह पकड़ी। पिछले सप्ताह विश्व की नंबर-5 खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना, नंबर-7 किकि बेर्टेंस ने भी अमेरिका ओपन से नाम वापस ले लिया था।
Created On :   11 Aug 2020 2:00 PM IST