फुटबॉल: ला लीगा के खिलाड़ी 4 मई से व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगे
By - Bhaskar Hindi |29 April 2020 10:52 AM IST
फुटबॉल: ला लीगा के खिलाड़ी 4 मई से व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगे
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन की सरकार ने घोषणा की है कि स्पेनिश लीग ला लीगा सहित सभी खिलाड़ी चार मई से व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण स्पेन में 12 मार्च से फुटबाल पूरी तरह से बंद है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने संवाददाताओं से कहा, पहला चरण, और डी-एस्केलेशन चरण को बदलने की तैयारी है, जो हम पहले से ही कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में, इस डी-एस्केलेशन चरण में न्यूनतम छह सप्ताह लगेंगे और हम जो अधिकतम अवधि देखना चाहते हैं वह आठ सप्ताह है, जो पूरे स्पेन के लिए है। सांचेज का बयान स्पेन के स्वास्थ्य मंत्री के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जून से पहले ला लीगा की शुरू होने की गारंटी नहीं है।
Created On :   29 April 2020 3:00 PM IST
Next Story