क्रिकेट: चैपल ने कहा-कोहली का न होना भारतीय बल्लेबाजी में गहरे शून्य की तरह

Lack of Kohli like deep void in Indian batting: Chappell
क्रिकेट: चैपल ने कहा-कोहली का न होना भारतीय बल्लेबाजी में गहरे शून्य की तरह
क्रिकेट: चैपल ने कहा-कोहली का न होना भारतीय बल्लेबाजी में गहरे शून्य की तरह
हाईलाइट
  • कोहली का न होना भारतीय बल्लेबाजी में गहरे शून्य की तरह : चैपल

डिजिटल डेस्क, एडिलेड। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल का कहना है कि भारत के कप्तान विराट कोहली का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी तीन मैचों में न रहना भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा शून्य छोड़ देगा। कोहली एडिलेड से 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शिरकत करने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वादेश लौटेंगे। वह हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने चैपल के हवाले से लिखा है, कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद जब अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए लौट जाएंगे तो भारत को चयन को लेकर परेशानी झेलनी होगी। यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ा शून्य पैदा करेगी और साथ ही उनकी जगह आने वाले खिलाड़ी को मौका देगी कि वह अपनी प्रतिभा दिखा सके और नाम कमा सके। उन्होंने कहा, हमें जो एक रोचक मुकाबले की तरफ बढ़ा रहा है वो है अहम चयन प्रक्रिया। परिणाम से पता चलेगा कि कौन बहादुर चयनकर्ता हैं।

Created On :   22 Nov 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story