लेब्रोन जेम्स ने लेकर्स के साथ दो साल का अनुबंध विस्तार साइन किया

LeBron James signs two-year contract extension with Lakers: Report
लेब्रोन जेम्स ने लेकर्स के साथ दो साल का अनुबंध विस्तार साइन किया
रिपोर्ट लेब्रोन जेम्स ने लेकर्स के साथ दो साल का अनुबंध विस्तार साइन किया
हाईलाइट
  • 37 वर्षीय जेम्स इस सत्र के बाद फ्री एजेंट बन गए हैं

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। लेब्रोन जेम्स ने लेकर्स के साथ दो साल का अनुबंध साइन किया है जिसमें खिलाड़ी के पास विकल्प रहेगा।

इस करार से वह कम से कम 2024 तक फ्री एजेंसी बन गए हैं जब वह इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह अनुबंध 9.71 करोड़ डॉलर का है। इसमें 15 फीसदी ट्रेड किकर शामिल है। यह समझौता 1.10 करोड़ डॉलर से ज्यादा जा सकता है अगर सैलरी कैप में बढोतरी होती है। डीपीए ने यह जानकारी दी है।

37 वर्षीय जेम्स इस सत्र के बाद फ्री एजेंट बन गए हैं- जो उनके लिए 2018 में संगठन से जुड़ने के बाद उनका पांचवां मौका था।

उन्होंने 2020 में एनबीए खिताब जीता था लेकिन टीम के साथ बाकी सत्रों में वह प्लेऑफ के पहले राउंड से आगे नहीं जा पाए थे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Aug 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story