सचिन के संन्यास के बाद आईपीएल देखना छोड़ दिया : सुषमा वर्मा

Left watching IPL after Sachins retirement: Sushma Verma
सचिन के संन्यास के बाद आईपीएल देखना छोड़ दिया : सुषमा वर्मा
सचिन के संन्यास के बाद आईपीएल देखना छोड़ दिया : सुषमा वर्मा

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पूरे विश्व के प्रशंसकों के दिल पर राज किया है। कई ऐसा प्रशंसक मिल जाएंगे, जिन्होंने सचिन के संन्यास के बाद क्रिकेट देखना छोड़ दिया।

भारत की महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा भी ऐसी ही एक प्रशंसक हैं। 27 साल की सुषमा ने बताया है कि वो मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी प्रशंसक हुआ करती थीं, लेकिन सचिन के संन्यास के बाद उन्होंने आईपीएल देखना छोड़ दिया।

सुषमा ने आईएएनएस से कहा, मैं अब ज्यादा आईपीएल नहीं देखती हूं। जब सचिन मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे, तब मैं देखा करती थी।

उन्होंने बताया कि वो टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद करती हैं।

भारत के बाकी क्रिकेट प्रशंसक की तरह ही सुषमा भी सचिन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली सुषमा सचिन को बल्लेबाजी करते देखने के लिए धर्मशाला पहुंची थीं, लेकिन वो वहां से निराश होकर लौटीं।

उन्होंने बताया, मैं सचिन तेंदुलकर को काफी मानती हूं। एक बार मैं मुंबई इंडियंस का मैच देखने के लिए धर्मशाला पहुंची थी और मैं उम्मीद कर रही थी कि सचिन खेलेंगे, लेकिन वो नहीं खेले। तब से मैंने फैसला कर लिया कि दोबारा आईपीएल नहीं देखूंगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी की राह तलाश रहीं, विकेटकीपर सुषमा ने बताया कि वो हाल ही में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी की भी बड़ी प्रशंसक हैं। उन्होंने वो किस्सा याद किया जब उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक से मिलने का मौका मिला था।

सुषमा ने कहा, मैं धोनी से पूरी टीम के साथ मिली थी। मैंने अपना परिचय दिया कि मैं भी विकेटकीपर हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छा काम जारी रखो। मुझे उनकी बल्लेबाजी की शैली काफी पसंद है, वो महान भारतीय कप्तान रहे हैं।

27 साल की सुषमा ने एक टेस्ट मैच, 38 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं।

 

एकेयू/एएनएम

Created On :   25 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story