लिसेस्टर सिटी ने मिडफील्डर मेडिसन के अनुबंध को आगे बढ़ाया
By - Bhaskar Hindi |25 Aug 2020 3:00 PM IST
लिसेस्टर सिटी ने मिडफील्डर मेडिसन के अनुबंध को आगे बढ़ाया
लंदन, 25 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब लिसेस्टर सिटी ने मिडफील्डर जेम्स मेडिसन के साथ एक नया करार किया है, और इस करार के तहत अब वह 2024 तक लिसेस्टर सिटी के साथ बने रहेंगे।
इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर ने नवंबर 2019 में इंग्लैंड की सीनियर टीम में पदार्पण किया था। वो जून 2018 में लिसेस्टर सिटी से जुड़े थे। उन्होंने क्लब के लिए अब तक सभी प्रतियोगिताओं में 76 मैचों में 16 गोल किए हैं।
23 साल के मिडसन ने क्लब की वेबसाइट पर कहा, मैं क्लब के साथ एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से बहुत खुश हूं। पिच पर और इतने सारी सकारात्मक चीजें होने के साथ एक लिसेस्टर सिटी खिलाड़ी होने के लिए ये निश्चित रूप से रोमांचक समय है। मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं।
- -आईएएनएस
ईजेडए/एएनएम
Created On :   25 Aug 2020 3:00 PM IST
Next Story