लिपजिग और फ्रैंकफर्ट जर्मन कप के अगले दौर में पहुंचे
- लिपजिग और फ्रैंकफर्ट जर्मन कप के अगले दौर में पहुंचे
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। लिपजिग एफसी और इंट्रेक्ट फ्रैंकफर्ट ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर जर्मन कप के अगले दौर में जगह बना ली है। लिपजिग ने दूसरी डिवीजन की टीम नुरेम्बबर्ग को 3-0 से जबकि फ्रैंकफर्ट ने थर्ड डिवीजन की टीम 1860 म्यूनिख को 2-1 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लिपजिग के लिए एमाडोउ हैदारा ने तीसरे मिनट में गोल करके अपनी टीम का खाता खोल दिया। टीम ने अपनी इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा। हाफ टाइम के बाद यूसुफ पाउलसन ने 67वें मिनट में गोल दागकर लिपजिग की बढ़त को दोगुना कर दिया। पाउलसन के इस गोल के बाद हवांग ही चेन ने 90वें मिनट में गोल करके लिपजिग को मैच में एकतरफा जीत दिला दी।
दूसरे मैच में फ्रैंकफर्ट की टीम हाफ टाइम तक गोल करने में विफल रही। लेकिन दूसरे हाफ में छह मिनट के अंदर ही लगातार दो गोल करते हुए फ्रैंकफर्ट ने 2-0 की लीड ले ली। हालांकि 1860 म्यूनिख ने भी 78वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके अपना खाता खोल लिया। लेकिन टीम निर्धारित समय तक एक गोल से पीछे ही रही और उसे इतने अंतर से ही हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   13 Sept 2020 1:31 PM IST