फुटबॉल: लिपजिग ने हर्था बर्लिन से 2-2 से ड्रॉ पर रोका
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मन लीग बुंदेसलीगा के क्लब लिपजिग ने अपने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद के 28वें राउंड के मैच में हर्था बर्लिन को बर्लिन से 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हर्था बर्लिन की ओर से मार्को ग्रुसिक ने नौवें मिनट में ही लिपजिग के डिफेंस में सेंध लगाते हुए गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन लुकास क्लोस्टरमैन ने 24वें मिनट में गोल करके लिपजिग को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर थी।
हाफ टाइम के बाद लिपजिग के हेलस्टेनबर्ग को 63वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और अब अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलने को मबजूर होना पड़ा। हालांकि इसका टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा और लिपजिग 68वें मिनट में पैट्रिक शिक के गोल के सहारे 2-1 की बढ़त बना ली।
लिपजिग की टीम एक समय जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन फारवर्ड क्रिस्टोफ पियाटेक ने 82वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके हर्था को 2-2 से बराबरी पर ला दिया और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर जाकर छूटा। ड्रॉ के बावजूद लिपजिग तीसरे नंबर पर जबकि हार्था बर्लिन 10वें नंबर पर है।
Created On :   28 May 2020 1:30 PM IST