लिवरपूल की टीम प्रीमियर लीग खिताब की हकदार : एयूरेलियो

Liverpool deserves Premier League title: Aurelio
लिवरपूल की टीम प्रीमियर लीग खिताब की हकदार : एयूरेलियो
लिवरपूल की टीम प्रीमियर लीग खिताब की हकदार : एयूरेलियो

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। इंग्लिश फुटबाल क्लब लिवरपूल के पूर्व डिफेंडर फेबियो एयूरेलियो ने कहा है कि अगर मौजूदा सीजन समाप्त नहीं होता है तो लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग का विजेता घोषित कर देना चाहिए। इंग्लिश प्रीमियर लीग कोविड-19 महामारी के कारण 13 मार्च से ही स्थगित है और आगे भी इसके दोबारा शुरू होने को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एयूरेलियो 2006 से 2012 तक लिवरपूल क्लब के लिए खेले थे। उन्होंने ग्लोबो ईस्पोर्टे ने कहा, भले ही खिताब को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दिया गया हो, लेकिन सभी जानते हैं कि खिताब लिवरपूल का है। 2013 में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने वाले एयूरेलियो ने लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, यह देखना शानदार है कि उनके मार्गदर्शन में टीम ने कितनी शानदार प्रगति की है। क्लब को पहले ही वैश्विक पहचान मिली हुई थी, लेकिन क्लॉप ने उन्हें एक नई पहचान दी है। लिवरपूल की टीम इस समय इंग्लिश प्रीमियर लीग की अंकतालिका में 29 मैचों में 82 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसके दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 25 अंक ज्यादा है। लिवरपूल को अब 1990 के बाद से पहली बार प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के लिए अब बचे नौ मैचों में से केवल छह अंक ही चाहिए।

 

Created On :   4 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story