एक और सीजन डॉर्टमंड में बने रह सकते हैं लुकास
वार्सा, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के डिफेंडर लुकास पिस्जेक ने संकेत दिया है कि वह एक और सीजन इस क्लब में बने रह सकते हैं। लुकास का अनुबंध इस साल जून में समाप्त हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लुकास ने एक टीवी चैनल से कहा, मैं क्लब के साथ संपर्क में हूं। आने वाले सप्ताह में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने करियर को डॉर्टमंड में जारी रख पाने में समर्थ रहूंगा।
35 साल के लुकास ने इस सीजन में सभी टूर्नामेंटों में डॉर्टमंड के लिए 29 मैच खेले हैं। वह 2010 में डॉर्टमंड से जुड़े थे और तब से वह क्लब के साथ बुंदेसलीगा खिताब और दो बार जर्मन कप जीत चुके हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि क्लब के साथ उनका यह अंतिम सीजन होगा। लेकिन जर्मन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉर्टमंड उन्हें अपने साथ बनाए रखना चाहती है।
- - आईएएनएस
Created On :   18 April 2020 2:01 PM IST