लुइस सुआरेज बार्सिलोना क्लब को छोड़ने के लिए तैयार

Luis Suarez ready to leave Barcelona club
लुइस सुआरेज बार्सिलोना क्लब को छोड़ने के लिए तैयार
लुइस सुआरेज बार्सिलोना क्लब को छोड़ने के लिए तैयार

मेड्रिड, 25 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोन के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज अब क्लब से बाहर होने के कगार पर हैं।

स्थानीय रेडियो स्टेशन आरएसी1 की रिपोर्ट के अनुसार, नए कोच रोनाल्ड कोएमैन ने उरुग्वे के खिलाड़ी सुआरेज से कहा है कि वह आगामी सीजन के लिए उनकी रणनीति का हिस्सा नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना क्लब के साथ काफी करीबी माने जाने वाले रेडियो स्टेशन ने बताया कि कोएमैन ने इस सोमवार को सुआरेज को फोन किया था और संक्षिप्त वार्तालाप के दौरान उनको इसकी जानकारी दी थी।

33 साल के सुआरेज का अनुबंध कैम्प नाउ में जून 2021 में समाप्त होना है और अब उनके वकील इस मामले में क्लब के साथ बातचीत करेंगे।

लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर सुआरेज 2014 में बार्सिलोना से जुड़े थे। उन्होंने बार्सिलोना के लिए अब तक 283 मैचों में 198 गोल और 109 असिस्ट किए हैं। वह क्लब के इतिहास में तीसरे सर्वोच्च स्कोरर हैं।

रेडियो से खबर प्रसारित होने से दो दिन पहले ही सुआरेज ने स्पेनिश न्यूजपेपर्स से कहा था कि उनके भविष्य को लेकर किसी ने भी उनसे बातचीत नहीं की।

ईजेडए/एसजीके

Created On :   25 Aug 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story