मेडिसन कीज ने अमेरिका को ब्रिटेन पर दिलाई बढ़त

Madison Keys gives America an edge over Britain
मेडिसन कीज ने अमेरिका को ब्रिटेन पर दिलाई बढ़त
खेल मेडिसन कीज ने अमेरिका को ब्रिटेन पर दिलाई बढ़त

डिजिटल डेस्क, सिडनी। मेडिसन कीज ने कैटी स्वान को 2-6, 6-3, 6-4 से बुधवार को हराकर अमेरिका को ब्रिटेन के खिलाफ यूनाइटेड कप सिडनी सिटी फाइनल में 1-0 की बढ़त दिला दी। विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी मेडिसन कीज ने विश्व की 145वें नंबर की खिलाड़ी स्वान के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले दोनों सेट जीत लिए।

ब्रिटेन ने ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया और स्पेन पर अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी और स्वान ने यह सिलसिला कायम रखते हुए पहला सेट जीत लिया। मेडिसन कीज ने दूसरा सेट जीतकर मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया।

मेडिसन कीज ने निर्णायक सेट में धैर्य और संयम दिखाते हुए स्वान की सर्विस तोड़कर 5-4 की बढ़त हासिल की और फिर अपनी सर्विस कायम रखते हुए मैच दो घंटे 18 मिनट में समाप्त कर दिया। इस मुकाबले का विजेता यूनाइटेड कप के अंतिम चार में पहुंचेगा जो शुक्रवार को होगा।

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jan 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story