मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर टेलेस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Manchester United defender Tales Corona found positive
मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर टेलेस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर टेलेस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
हाईलाइट
  • मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर टेलेस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर एलेक्स टेलेस को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मैन यू के मैनेजर ओले गनर सोल्सजाकेर ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना के कारण टेलेस बुधवार को आरबी लिपजिग के साथ हुए मैच में नहीं खेल सके थे, जिसे मैन यू ने 5-0 से जीता था। इस मैच में मार्कस रशफोर्ड ने शानदार खेल दिखाते हुए हैट्रिक लगाई।

गनर ने कहा, वह अभी कुछ दिनों तक टीम से बाहर रहेंगे। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन उनके अंदर इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं। वह ठीक हो रहे हैं और हमें उनकी वापसी का इंतजार है। पुर्तगाली क्लब पोरटो से मैन यू आए टेलेस ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मैन यू ने लिपजीग पर जीत के साथ चैम्पियंस लीग में ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उसके खाते में पेरिस सेंट जर्मेन से तीन अंक अधिक हैं।

Created On :   29 Oct 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story