माराडोना फुटबाल में वापसी को लेकर उत्सुक

Maradona eager to return to football
माराडोना फुटबाल में वापसी को लेकर उत्सुक
माराडोना फुटबाल में वापसी को लेकर उत्सुक

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अर्जेंटीना की शीर्ष स्तरीय फुटबाल लीग (सुपरलीगा अर्जेंटीना) में खेलने वाली टीम गिमनासिया याई ईसग्रिमा ला प्लाता के कोच और देश के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ने शनिवार को कहा कि वह फिर से काम पर लौटने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि उनका क्लब के फैन्स के साथ सुंदर दोस्ती है। कोविड-19 महामारी के कारण अर्जेंटीना में 16 मार्च से ही फुटबाल स्थगित है और अधिकारियों ने अब तक इस बात का कोई संदेश नहीं दिया है कि देश में फुटबाल कब से शुरू होगा।

माराडोना ने इल डिया डे ला प्लाता अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, यह एक बहुत ही अजीब स्थिति है, जिसमें कि हम और पूरी दुनिया है। मैं गिमनासिया मैदान पर फिर से अपने खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। यह कुछ ऐसा होगा, जैसा कि आप छुटिटयों के बाद फिर से अपनी गर्लफ्रेंड को देखते हो। माराडोना ने गिमनासिया क्लब के समर्थकों की तुलना उस समय के नपोली के समर्थकों से की, जब वह 1984 से 1991 में नपोली क्लब के लिए खेला करते थे।

1986 विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम के सदस्य रहे माराडोना ने कहा, गिमनासिया फैन्स के साथ मेरी बहुत ही सुंदर दोस्ती है। उन्होंने अपने जुनून औरर ईमानदारी से मुझे नपोली क्लब की याद दिला दी है। माराडोना ने पिछले साल सितंबर में गिमनासिया क्लब के कोचिंग का कार्यभार संभाला था। तब से लेकर अब तक क्लब ने छह जीते हैं, छह डॉ रहे हैं और 12 हारे हैं।

 

Created On :   26 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story