मारोडोना ने फैन्स से स्वस्थ्य और खुश रहने की अपील की

Marodona appeals to fans to be healthy and happy
मारोडोना ने फैन्स से स्वस्थ्य और खुश रहने की अपील की
मारोडोना ने फैन्स से स्वस्थ्य और खुश रहने की अपील की

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में फैन्स के लिए कुछ खास संदेश भेजे हैं। 1986 विश्व कप विजेता अर्जेंटीना के टीम सदस्य माराडोना इस समय अर्जेंटीना के फस्र्ट डिवीजन क्लब गिमनेसिया ला प्लाता के कोच हैं। उन्होंने अपने देशवासियों से स्वस्थ्य और सकारात्मक रहने को कहा है।

माराडोना ने सोशल मीडिया पर कहा, मैं हर किसी को ईस्टर की बधाई देना चाहता हूं, खासकर अर्जेंटीनावासी को और गेमनेसिया के फैन्स को। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि ये स्थिति जल्द ही खत्म हो जाएगी। घर में रहिए और खुद का ध्यान रखिए। कोरोनावायरस के कारण अर्जेंटीना में सभी तरह की फुटबाल गतिविधियां स्थगित हुई पड़ी है।

 

Created On :   13 April 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story