कोरोनावायरस: बांग्लादेश के मशरफ हुसैन कोविड़-19 पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के स्पिनर मशरफ हुसैन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इस समय वे अपने घर में क्वारंटीन हैं। उनसे पहले उनके पिता इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। द डेलीस्टार ने हुसैन के हवाले से लिखा, मेरे पिता पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुझे भी कुछ लक्षण दिखे और मैं भी कोरोना पॉजिटिव निकला। मेरा स्वास्थ अभी तक ठीक है और मैंने अपने आप को घर में आइसोलेट कर रखा है।
उन्होंने कहा, मेरी पत्नी और बच्चों का टेस्ट हालांकि निगेटिव आया है और वह इस समय मेरी पत्नी के माता-पिता के यहां रह रहे हैं। 38 साल के इस खिलाड़ी को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर हुआ था और उनका चार महीने तक इसका ईलाज भी चला था। बीमारी से निपटने के बाद वह घरेलू क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने अभी तक बांग्लादेश के लिए पांच वनडे खेले हैं और चार विकेट लिए हैं। उन्होंने 2008 में चटगांव में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया था। हुसैन ने अपना आखिरी वनडे ढाका में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
Created On :   10 Aug 2020 5:00 PM IST