मोटो जीपी : मारक्वेज ने रिकार्ड 58वां पोल पोजीशन हासिल किया

Moto GP: Marquez Gets Record 58th Pole Position
मोटो जीपी : मारक्वेज ने रिकार्ड 58वां पोल पोजीशन हासिल किया
मोटो जीपी : मारक्वेज ने रिकार्ड 58वां पोल पोजीशन हासिल किया
हाईलाइट
  • यह मारक्वेज का रिकार्ड 58वां पोल पोजीशन है
  • रेपसोल होंडा टीम के स्पेनिश चालक मार्क मारक्वेज ने चेक मोटो जीपी में पोल पोजीशन हासिल किया है

बर्नो (चेक गणराज्य), 4 अगस्त (आईएएनएस)। रेपसोल होंडा टीम के स्पेनिश चालक मार्क मारक्वेज ने चेक मोटो जीपी में पोल पोजीशन हासिल किया है। यह मारक्वेज का रिकार्ड 58वां पोल पोजीशन है। मारक्वेज ने 5403 मीटर के बर्नो सर्किट का एक चक्कर सबसे तेजी से 2.75 मिनट में पूरा किया। यह उनके करियर का 86वां पोल पोजीशन है।

मारक्वेज ने सबसे अधिक पोल पोजीशन के मामले में आस्ट्रेलिया के मिक डूहन की बराबरी कर ली है। मुख्य रेस रविवार को होनी है।

Created On :   4 Aug 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story