फुटबॉल: रोनाल्डो ने कहा- मेरा जुनून और सपने पहले जैसे कायम
By - Bhaskar Hindi |28 Aug 2020 5:49 PM IST
फुटबॉल: रोनाल्डो ने कहा- मेरा जुनून और सपने पहले जैसे कायम
डिजिटल डेस्क, तुरिन। पुर्तगाल और जुवेंतस के सुपरस्टार फुटबालर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने कहा है कि वह पहले की तरह अपने क्लब के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका जुनून और सपने पहले की ही तरह कायम हैं। रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं जुवेंतस के साथ तीसरे सीजन की तैयारी में हूं। मेरा जोश और सपने पहले जैसे ही कायम हैं। गोल, जीत, समर्पण और प्रतिबद्धता और सबसे ऊपर पेशेवर रुख। मैं अपनी पूरी क्षमता से अपने साथियों की मदद करूंगा और हम साथ मिलकर इटली, यूरोप और दुनिया जीतने की कोशिश करेंगे। 35 साल के फारवर्ड के टीम में रहते हुए युवेंतस ने बीते दो सीजन में इेली सेरी ए जीता है। इस साल चैम्पियंस लीग में हालांकि युवेंतस को अंतिम-16 दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   28 Aug 2020 3:00 PM IST
Next Story