टेनिस: नडाल को लगता है कि 2020 सीजन का अंत हो चुका है
By - Bhaskar Hindi |6 May 2020 4:33 AM IST
टेनिस: नडाल को लगता है कि 2020 सीजन का अंत हो चुका है
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को लगता है कि कोरोनावायरस के कारण 2020 सीजन खराब हो जाएगा और अब खिलाड़ी अगले साल ही टेनिस कोर्ट पर लौटेंगे। कोविड-19 के कारण पूरा खेल कैलेंडर रुका हुआ है। एल पाइस ने नडाल के हवाले से लिखा है, मुझे उम्मीद है कि हम इस साल के अंत तक लौट आएंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे ऐसा लगता नहीं है।
उन्होंने कहा, मैं अब 2021 के लिए तैयार हूं। मैं अब साल के अंत में क्या होगा इससे ज्यादा आस्ट्रेलियन ओपन को लेकर ज्यादा चिंतित हूं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि 2020 खत्म हो चुका है। मुझे उम्मीद है कि अगले साल से दोबारा शुरू करेंगे। मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।
Created On :   5 May 2020 8:30 PM IST
Tags
Next Story