भारत के लिए खेलने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने नटराजन

Natarajan becomes the 11th left-arm fast bowler to play for India
भारत के लिए खेलने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने नटराजन
भारत के लिए खेलने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने नटराजन
हाईलाइट
  • भारत के लिए खेलने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने नटराजन

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत के 990 वनडे मैचों के इतिहास में टी.नटारजन देश के लिए खेलने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। नटराजन बुधवार को कैनबरा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन का नटराजन को यह ईनाम मिला है।

भारत के लिए अभी तक नटराजन को मिलाकर कुल 11 बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं खेले हैं।

इनमें करसन घावरी, रुद्र प्रताप सिंह (1986), राशिद पटेल, जहीर खान, आशीष नेहरा, इरफान पठान, रूद्र प्रताप सिंह (2005-11), जयदेव उनादकट, बरिंदर सिंह सरन, खलील अहमद बाकी अन्य बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो भारत के लिए खेले हैं।

घावरी, जहीर, इरफान, नेहरा और आरपी सिंह (2005-11) उन गेंदबाजों में हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई।

इन सबमें जहीर खान, आशीष नेहरा, कसरन घावरी, इरफान पठान और आरपी सिंह (2005-11) ही विशेष चमक दिखा सके।

जेएनएस

Created On :   2 Dec 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story