अपनी वनडे टीम में से पुजारा को कभी नहीं हटाता : दोषी

Never removes Pujara from his ODI team: Guilty
अपनी वनडे टीम में से पुजारा को कभी नहीं हटाता : दोषी
अपनी वनडे टीम में से पुजारा को कभी नहीं हटाता : दोषी
हाईलाइट
  • अपनी वनडे टीम में से पुजारा को कभी नहीं हटाता : दोषी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सुशील दोषी ने कहा है कि टेस्ट विशेषज्ञ का तमगा हासिल कर चुके चेतेश्वर पुजारा को वनडे टीम में मौका मिलना चाहिए। पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। अभी तक उन्होंने 77 मैच खेले हैं और 50 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 2013 से 2104 के बीच पांच वनडे मैच भी खेले हैं लेकिन सिर्फ 51 रन ही बना सके थे।

दोषी ने प्लेराइट फाउंडेशन के साथ बात करते हुए कहा, मैं पुजारा जैसे खिलाड़ी को अपनी वनडे टीम में से कभी नहीं हटाता। मैं उनसे एक छोर पकड़ कर 50वें ओवर तक खेलने को कहता। मुझे लगता है कि वह इसके काबिल हैं। जब पुजारा जैसे उच्च स्तर की क्लास वाले बल्लेबाज को धीमा बल्लेबाज कहते हैं तो मुझे दुख होता है।

पुजारा ने भारत के लिए टी-20 मैच भी नहीं खेला है। लिस्ट ए करियर में उनका औसत 50 का है। फरवरी 2019 में हालांकि उन्होंने टी-20 क्रिकेट में शतक भी जमाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ शतक जमाया था।

 

Created On :   17 July 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story