महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

New Zealand womens cricket team announced for Australia tour
महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

डिजिटल डेस्क, वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लेग स्पिनर डिएना डॉटी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करने वाली एमी सैटरथवेट और आलराउंडर जैस वाटकिन को भी टीम में चुना गया है। आस्ट्रेलिया दौरे पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।

सभी मैच एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा और यह सख्त प्रोटोकॉल नियमों के तहत होगा। वहीं, लीग कासपेरेक कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई क्योंकि वह फिलहाल ब्रिटेन में है। न्यूजीलैंड की टीम नौ सितंबर के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होगी। पहले तीन टी 20 मैच 26, 27 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि इसके बाद तीन, पांच और सात अक्टूबर को वनडे मैच खेला जाएगा।

टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, नताली डोड, डिएना डॉटी, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मेयर, केटी मार्टिन, कैटी, हन्ना रोवे, एमी सैटरथवेट, लीए ताहूहु, जैस वाटकिन।

Created On :   28 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story