फुटबॉल: कोरोना से उबरने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नेमार

Neymar returned to training after recovering from Corona
फुटबॉल: कोरोना से उबरने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नेमार
फुटबॉल: कोरोना से उबरने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नेमार
हाईलाइट
  • कोरोना से उबरने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नेमार

डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर नेमार कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 28 साल के नेमार पीएसजी के उन सात खिलाड़ियों में से एक थे जो हाल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। नेमार के अलावा कीलियन एम्बाप्पे, मौरो इकार्डी, एंजल डी मारिया और लीएंड्रो पेरेडेज, केलर नवास और मारक्विनहोस शामिल हैं।

नेमार ने शुक्रवार को अपने टिवटर पर लिखा, मैं ट्रेनिंग पर लौट आया हूं। बहुत खुश हूं। कोरोना आउट। इन स्टार खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के कारण मौजूदा चैंपियन पीएसजी को फ्रेंच लीग 1 के अपने पहले मैच में शीर्ष श्रेणी में जगह बनाने वाली लेन्स की टीम के हाथों गुरुवार को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

पीएसजी के लिए 18 साल के कायस रुइज आटिल और एर्नाउड केलिमेएंडो फस्र्ट टीम के लिए अपना पदार्पण कर रहे थे जबकि 20 साल के मार्सिन बुल्का केवल अपना दूसरा मैच खेल रहे थे। पीएसजी को अब अपना अगला मैच रविवार को फ्रेंच लीग 1 के उपविजेता मार्सिले के खिलाफ खेलना है।

 

Created On :   12 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story