टेनिस: निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख को कहा आलू

Nick Kyrgios called ATP chief potato
टेनिस: निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख को कहा आलू
टेनिस: निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख को कहा आलू

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख आंद्रिया गोडेंजी को आलू कह कर संबोधित किया। किर्गियोस का एटीपी प्रमुख के खिलाफ यह बयान, कोविड-19 महामारी के बीच जारी संशोधित कलैंडर की घोषणा होने के बाद आया है। किर्गियोस ने ट्विटर पर लिखा, खुश रहो दोस्त, आपने वास्तव में इस दौरान खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल की। सच में आपने हमारे साथ कैसे सहयोगात्मक प्रयास किया, आलू।

एटीपी की बुधवार को जारी संशोधित कलैंडर के अनुसार एटीपी टूर की शुरूआत वाशिंगटन ओपन के साथ 14 अगस्त से होगी। वहीं, अमेरिका ओपन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 31 अगस्त से ही शुरू होगा। गौडेंजी ने एक बयान में कहा, यह वास्तव में सामूहिक प्रयास से ही संभव हो पाया है और हमें उम्मीद है कि स्थिति सुधरने के साथ हम कैलेंडर में अधिक टूनार्मेंट जोड़ सकते हैं। किर्गियोस कोरोना वायरस के बावजूद अमेरिका में टेनिस सत्र शुरू करने का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने इससे पहले इस स्वार्थी कदम करार दिया था।

 

Created On :   18 Jun 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story