टेनिस: यूएस ओपन से पहले निशिकोरी को हुआ कोरोना

Nishikori got corona before US Open
टेनिस: यूएस ओपन से पहले निशिकोरी को हुआ कोरोना
टेनिस: यूएस ओपन से पहले निशिकोरी को हुआ कोरोना

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। जापानी टेनिस स्टार केई निशिकोरी को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से ठीक पहले कोरोना हो गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निशिकोरी ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होने वाला है। बीबीसी स्पोर्ट ने निशिकोरी के हवाले से लिखा है, अभी मैं फ्लोरिडा में हूं। यहां मैंने कोरोना टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

निशिकोरी ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन शुक्रवार को कोरोना से पीड़ित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अमेरिकी नियमों के मुताबिक जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें खुद को 10 दिनों के लिए आइसोलेट करना होता है।

 

Created On :   17 Aug 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story