प्रीमियर लीग के हालिया जांच में कोई पॉजिटिव मामला नहीं
By - Bhaskar Hindi |1 Jun 2020 4:27 AM IST
प्रीमियर लीग के हालिया जांच में कोई पॉजिटिव मामला नहीं
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कहा है कि उसके हालिया कोरोनावायरस टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। लीग ने शनिवार को एक बयान में कहा, प्रीमियर लीग इस बात की पुष्टि करता है कि उसने 28 और 29 मई को 1130 खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया, जिसमें एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।
प्रीमियर लीग के 17 जून से शुरू होने की खबर है और इसके पहले मुकबले में एस्टन विला का सामना शेफील्ड युनाइटेड से होना है। दोनों टीमों के अभी एक एक मैच बाकी है। खबरों में कहा गया है कि लीग के पूरा कार्यक्रम 19-20 जून को जारी किया जाएगा।
Created On :   31 May 2020 2:30 PM IST
Tags
Next Story