अर्जेंटीना फुटबाल मैच में 2021 तक कोई दर्शक नहीं: खेल मंत्री

No spectators in Argentina football match till 2021: Sports Minister
अर्जेंटीना फुटबाल मैच में 2021 तक कोई दर्शक नहीं: खेल मंत्री
अर्जेंटीना फुटबाल मैच में 2021 तक कोई दर्शक नहीं: खेल मंत्री

ब्यूनस आयर्स, 24 अगस्त (आईएएनएस)। अर्जेंटीना में फुटबाल मैच 2021 तक बिना दर्शकों के आयोजित किए जा सकते हैं। देश के खेल मंत्री मातियास लैममेंस ने यह बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैच 17 मार्च से बंद थे, इससे तीन दिन पहले राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडेज ने लॉकडाउन घोषित कर दिया था।

10 अगस्त को अधिकारियों ने ट्रेनिंग की इजाजत दे दी थी लेकिन उन्होंने अभी तक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

डेली ला कैपिटल में छपे खेल मंत्री के इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या आने वाली गर्मियों में मैच दर्शकों के साथ शुरू होंगे या बिना दर्शकों के?

लेम्मेंस ने कहा, दर्शकों के साथ, मुझे नहीं लगता। अगर आप देखें कि यूरोप में क्या हुआ है, वहां फुटबाल को शुरू हुए एक महीने का समय हो गया है, वह लोग दर्शकों के साथ खेलने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा, इसलिए मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है, कम के कम इन गर्मियों में।

एकेयू-एसकेपी

Created On :   24 Aug 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story