ओडिशा एफसी ने ब्राजील के फॉरवर्ड मार्सेलिन्हो से किया करार

Odisha FC signed with Brazilian forward Marcelino
ओडिशा एफसी ने ब्राजील के फॉरवर्ड मार्सेलिन्हो से किया करार
ओडिशा एफसी ने ब्राजील के फॉरवर्ड मार्सेलिन्हो से किया करार
हाईलाइट
  • ओडिशा एफसी ने ब्राजील के फॉरवर्ड मार्सेलिन्हो से किया करार

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले ब्राजील के अनुभवी फुटबॉलर मार्सेलिन्हो के साथ अनुबंध करने की बुधवार को घोषणा की। 33 वर्षीय मार्सेलिन्हो का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है। वह इससे पहले आईएसएल में दिल्ली डायनामोज, एफसी पुणे और हैदराबाद एफसी की तरफ से खेल चुके हैं।

मार्सेलिन्हो ने 2016 सीजन में दिल्ली डायनामोज की तरफ से 15 मैचों में 10 गोल करके गोल्डन बूट हासिल किया था। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके बाद वह 2017 से 2019 तक एफसी पुणे सिटी तथा 2019-20 में हैदराबाद एफसी की तरफ से खेले थे। उन्होंने अब तक आईएसएल में 63 मैच खेले हैं, जिसमें 31 गोल किए हैं।

मार्सेलिन्हो ने कहा, मैं इस चुनौती का सामना करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं वास्तव में अपनी नई टीम और नए कोच के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारे पास आगे एक शानदार सीजन है और मैं शुरू होने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।

Created On :   2 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story