उमर अकमल प्रतिबंध तीन साल से घटकर 18 महीनों का हुआ

Omar Akmal ban reduced from three years to 18 months
उमर अकमल प्रतिबंध तीन साल से घटकर 18 महीनों का हुआ
उमर अकमल प्रतिबंध तीन साल से घटकर 18 महीनों का हुआ
हाईलाइट
  • उमर अकमल प्रतिबंध तीन साल से घटकर 18 महीनों का हुआ

लाहौर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के कारण लगा बैन डेढ़ साल कम कर दिया गया है।

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (सेवानिवृत) फकीर मुहम्मद खोखर ने स्वतंत्र अधिनिर्णायक के तौर पर उमर अकमल की अपील पर सुनवाई की और दोनों पक्षों की बात सुनकर अपना फैसला सुनाया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उमर को मैच फिक्सिंग के प्रस्ताव मिलने की जानकारी बोर्ड को न देने कारण अप्रैल में क्रिकेट संबंधी सभी गतिविधियों से तीन साल के लिए बैन कर दिया था।

अब जबकि उनका बैन 18 महीने की ही रह गया तो वह 19 अगस्त, 2021 से दोबारा क्रिकेट खेलने के योग्य हो जाएंगे।

उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भारत के खिलाफ मैच छोड़ने के प्रस्ताव के अलावा एक मैच में दो गेंदें छोड़ने का भी प्रस्ताव एक सट्टेबाज द्वारा मिला था।

 

Created On :   29 July 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story