क्रिकेट: लिन ने कहा- टी-20 विश्व कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा

Organizing T20 World Cup will be logistically horrifying: Lynn
क्रिकेट: लिन ने कहा- टी-20 विश्व कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा
क्रिकेट: लिन ने कहा- टी-20 विश्व कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इसी साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 विश्व कप कोरोनावायरस के कारण लॉजिस्टिक आधार पर मुमकिन नहीं हो पाएगा। फॉक्स स्पोटर्स ने मंगलवार को लिन के हवाले से लिखा, मेरा निजी विचार ना है। उन्होंने कहा, जाहिर सी बात है कि हम दुआ कर रहे हैं कि यह हो, लेकिन हमें वो चीजें देखनी होंगी जो हमारे सामने हैं। बाकी टीमों का पूरा विश्व से यहां आना यह लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा।

उन्होंने कहा, होटलों, टीमें, टूर्नामेंट से पहले टीमों को होटल में रखना काफी मुश्किल काम होने वाला है। आईसीसी ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वह विश्व कप को तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित करने के बारे में ही सोच रही है। पिछले सप्ताह आईसीसी की बैठक के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने कहा, क्रिकेट आस्ट्रेलिया, आईसीसी और आस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। इसलिए अक्टूबर में टी-20 विश्व कप को तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित करने को लेकर क्या करना है इसे लेकर हम सभी के बीच आपसी समझ है। हम संयुक्त रूप से अन्य विकल्प देख रहे हैं।

 

Created On :   28 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story