टेनिस: पेस ने लॉकडाउन के दौरान कुछ नया सीखने पर दिया जोर

Paes insisted on learning something new during lockdown
टेनिस: पेस ने लॉकडाउन के दौरान कुछ नया सीखने पर दिया जोर
टेनिस: पेस ने लॉकडाउन के दौरान कुछ नया सीखने पर दिया जोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने सोमवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और भारतीय खेल प्राधीकरण (साई) द्वारा संयुक्त रूप प्रशिक्षकों के लिए आयोजित किए गए एक वेबीनार में कहा कि लॉकडाउन के दौरान ध्यान कुछ नया सीखने पर होना चाहिए। कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है जिसे एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है।

एआईटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर पेस के हवाले से लिखा गया है, लॉकडाउन के समय जरूरी है कि आप कुछ नई चीजें सीखें। पेस ने यह बात टेनिस से दूर रहते हुए समय का उपयोग कैसे करें इस सवाल के जवाब में कही। 18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता से पूछा गया कि 46 साल की उम्र में भी उन्हें खेलने के लिए कौनसी चीज प्रेरित करती है? इस पर पेस ने कहा, मेरे लिए मेरा टेनिस के साथ जो संबंध है मैं उसका लुत्फ उठाता हूं। कई पीढ़ियों से जो रिश्ता चला आ रहा है वो काफी विशेष है। पेस ने आर.के. खन्ना और अनिल खन्ना के साथ अपने संबंधों पर भी खुलकर बात की।

उन्होंने कहा, जब मैंने टेनिस खेलना शुरू किया था, आर.के. खन्ना एआईटीए के अध्यक्ष हुआ करते थे। खन्ना के बिना मैं वो नहीं हो सकता था जो मैं आज हूं। उन्होंने जूनियर्स में मेरी काफी मदद की थी जब में 14-15 साल का था। उन्होंने कहा, उन्होंने मेरी आईटीएफ में आने में मदद की थी। उस समय मेरा परिवार अंतर्राष्ट्रीय कोचिंग का खर्चा नहीं उठा सकती थीं। उनके बाद अनिल खन्ना ने उनसे जिम्मेदारी संभाली।

 

Created On :   5 May 2020 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story