क्रिकेट: इंग्लैंड दौरे पर अंतिम फैसला लेने से पहले खिलाड़ियों, सरकार से चर्चा करेगी PCB
डिजिटल डेस्क, लाहौर। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ टेलीकस के माध्यम से चर्चा करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सैद्धांतिक रूप से जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करने को तैयार हो गई है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने रविवार को इस बात की जानकार दी।
पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने खान के हवाले से लिखा है, हमारी शुक्रवार को ईसीबी के साथ लंबी और व्यापक चर्चा हुई और इसके बाद पीसीबी सैद्धांतिक तौर पर जुलाई में तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड भेजने के लिए राजी हो गई है।
उन्होंने कहा, व्यापक चर्चा काफी शानदार थी और हम रणनीति से खुश हैं। लेकिन हम अगले सप्ताह खिलाड़ियों से बात करेंगे, और अंतिम फैसले के लिए हम खिलाड़ियों और सरकार की सहमति का इंतजार करेंगे। खान ने कहा कि क्रिकेट दोबारा शुरू करना बहुत जरूरी है, लेकिन बोर्ड खिलाड़ियों के स्वास्थ के साथ जोखिम नहीं उठा सकती।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे पर फैसला लेने के लिए यह काफी मुश्किल समय है। लेकिन हम ईसीबी की बातों से संतुष्ट हैं। दौरे को आयोजन को लेकर अभी भी काफी कुछ किया जाना है। खान ने कहा कि मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने भी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था और खिलाड़ियों को अगले सप्ताह इस बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इंग्लैंड जाने से पहले सुरक्षित और संतुष्ट महसूस करें और साथ ही हम अंतिम फैसला लेने से पहले सरकार की इजाजत लेना चाहते हैं।
Created On :   17 May 2020 6:00 PM IST