क्रिकेट, मैच अधिकारी और ग्राउंड स्टाफ को वित्तीय मदद देगा पीसीबी
लाहौर, 3 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि वह प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों और अन्य उन सभी शेयरधारकों की मदद करेगा, जो इस समय कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने की वजह से संकट का सामना कर रहे हैं।
बोर्ड ने कहा कि वह प्रथम श्रेणी के क्रिकटरों के अलावा मैच अधिकारियों, स्कोरर और ग्राउंड स्टाफ की भी मदद करेगा, जो इस मुश्किल समय में वित्तीय परेशानी से गुजर रहे हैं। बोर्ड ने इसके लिए चालू वित्तवर्ष में फंड का प्रावधान किया है।
पीसीबी ने एक बयान में बताया कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों में उन खिलाड़ियों को मदद मिलेगा, जो 2018-19 सीजन का हिस्सा थे और उन्होंने पिछले पांच सीजन के दौरान कम से कम 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।
इसके अलावा उन मैच अधिकारियों और स्कोरर को भी इसका लाभ मिलेगा जिन्होंने पिछले दो सीजन में पीसीबी टूर्नामेंटों में अपनी भूमिका निभाई है।
बोर्ड ने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को 25000 पाकिस्तानी रुपये, मैच अधिकारियों को 15000 पाकिस्तानी रुपये और स्कोरर तथा ग्राउंड स्टाफ को 10000 पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे।
इसके लिए उन्हें चार से 14 मई तक पीसीबी से संपर्क करना होगा।
Created On :   3 May 2020 2:01 PM IST