ब्रायंट की मौत की खबर सुन स्तब्ध है पिट्सबर्ग : घोषाल
- ब्रायंट की मौत की खबर सुन स्तब्ध है पिट्सबर्ग : घोषाल
कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के स्क्वॉश खिलाड़ी सौरभ घोषाल इस समय पिट्सबर्ग में हैं, जहां वह पीएसए विश्व खिताब टूर्नामेंट में जाने से चूक गए, लेकिन दिग्गज बास्केटबाल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की मौत के बाद इस शहर में पड़े सन्नाटे को वो महसूस कर रहे हैं।
घोषाल ने पिट्सबर्ग से आईएएनएस से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि यहां हर कोई दुखी, हैरान और स्तब्ध है। पिट्सबर्ग, पेनसिल्वानिया राज्य में है और इसी राज्य के फिलाडेल्फिया में ब्रांयट का जन्म हुआ था। घोषाल को यहां पिट्सबर्ग ओपन के फाइनल में हार मिली थी। उन्होंने कहा, हमारी पीढ़ी का एक महान खिलाड़ी बहुत जल्दी चला गया। वह बेहद अच्छे इंसान थे। जिंदगी कभी बहुत बेरहम होती है। ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी की रविवार रात हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इस खबर ने पूरे खेल जगत को स्तब्ध रखा है।
33 साल के घोषाल ने कहा, मैं मैच के बाद एक रेस्टोरेंट में कुछ खाने के लिए बैठा था और तभी उनकी मौत की खबर टीवी पर आई। मैं हैरान हो गया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। मैं पूरे दिल से दुआ कर रहा था कि यह खबर गलत हो। यह बेहद दुखदायी है। इसने बताया है कि जिंदगी कितनी नाजुक है और इसलिए हमें हर पल को संभाल के रखना चाहिए। घोषाल छह फरवरी को भारत लौटेंगे।
Created On :   28 Jan 2020 5:31 PM IST