क्रिकेट: लाबुशैन ने कहा- खिलाड़ियों को नियमों में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए

Players should be ready for change in rules: Labushan
क्रिकेट: लाबुशैन ने कहा- खिलाड़ियों को नियमों में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए
क्रिकेट: लाबुशैन ने कहा- खिलाड़ियों को नियमों में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए

डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा है कि जब क्रिकेट दोबारा शुरू हो तब अगर कुछ नियमों में बदलाव किए जाते हैं तो खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोनावायरस के कारण यह बात उठने लगी है कि गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा (लार) का उपयोग होना चाहिए या नहीं।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लाबुशैन के हवाले से लिखा है, हर किसी का लक्ष्य मैदान पर वापसी करना है, इसलिए जो भी बलिदान या हल्के-फुल्के बदलाव खेल में होते हैं तो, हम खिलाड़ियों को उन्हें मानना चाहिए और उन नए नियमों का पालन करना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो।

उन्होंने कहा, यहां तक गेंद को चमकाने की बात है तो यह थोड़ा अजीब होगा। जब आप मैदान पर होते हो तो यह स्वाभाविक है कि अगर आप गेंद चमकाने वाले खिलाड़ी हो तो आप अपनी लार को गेंद के रफ एरिया पर लगाओगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो ठीक है। हमें इस स्थिति से ऐसे ही निपटना होगा।

 

Created On :   5 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story