पोलैंड फुटबाल लीग 29 मई से शुरू होगी
डिजिटल डेस्क, वारसा, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पोलैंड के प्रधानमंत्री मैतुसज मोरवीकी ने घोषणा की है कि देश में फुटबाल लीग 29 मई से शुरू होगी जबकि रेस से संबंधित प्रतिस्पर्धाएं 12 जून से होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोरवीकी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शुरूआत में ये प्रतियोगिताएं बिना दर्शकों के ही आयोजित की जाएगी।
मोरवीकी ने कहा, स्टेडियम में खेल लौटेगा, हमारे घरों में लौटेगा। मुझे विश्वास है कि यह सामान्यत वापसी का प्रतीक होगा। हमें महसूस करना चाहिए कि हम चुनौतियों की एक वास्तविक मैराथन का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमने इस मैराथन के कम से कम कुछ किलोमीटर पहले ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मुझे यकीन है कि हम एकजुट होकर फिनिश लाइन तक पहुंचेंगे। इस बीच, खेल मंत्री डानुता मोवस्का एंद्रजुक ने कहा कि ट्रेनिंग पर लौटने से पहले सभी खिलाड़ी दो सप्ताह के अनिवार्य आइसोलेशन के दौर से गुजरेंगे।
Created On :   26 April 2020 1:31 PM IST