क्रिकेट: पोंटिंग ने याद की पुरानी पारी, बल्ले की फोटो भी शेयर की

Ponting remembers old innings, shared photo of bat
क्रिकेट: पोंटिंग ने याद की पुरानी पारी, बल्ले की फोटो भी शेयर की
क्रिकेट: पोंटिंग ने याद की पुरानी पारी, बल्ले की फोटो भी शेयर की

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को अपने उस बल्ले की फोटो साझा की है जिससे उन्होंने 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। पोंटिंग इस पारी को अपनी सबसे गौरवान्वित पारी बताते हैं।

पोंटिंग ने उस बल्ले की दो फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, मेरे करियर के आधे हिस्से के बाद मैं जो शतक बनाता था वो मैं अपने बल्ले के हैंडल पर ग्रिप के नीचे लिखता था। यह वो बल्ला है जो मैंने 2005 एशेज में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी के समय उपयोग में लिया था। यह वो पारी है जिस पर मुझे काफी गर्व है। 423 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 371 रन बनाए थे और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Created On :   24 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story