प्रीमियर लीग के क्लब खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने पर सहमत

Premier League club players agree to extend contract
प्रीमियर लीग के क्लब खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने पर सहमत
प्रीमियर लीग के क्लब खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने पर सहमत

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने क्लबों को उन खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, जिनका अनुबंध 30 जून को समाप्त हो रहा है। कोविड-19 के कारण ईपीएल 13 मार्च से ही स्थगित है और जून में इसके फिर से शुरू होने की योजना है। उससे पहले लीग के 20 क्लबों ने खिलाड़ियों के अनुबंध को लेकर एक बैठक की।

लीग की ओर से एक बयान में कहा गया है, शेयरधारकों और प्रीमियर लीग के साथ हुई बैठक में उन खिलाड़ियों के अनुबंध को बढ़ाने की इजाजत दी गई, जिनका अनुबंध इस साल 30 जून को समाप्त हो रहा है। बयान के अनुसार, इंग्लैंड की सरकार ने एक जून से बंद दरवाजों के बीच खेलों को फिर से शुरू करने के संकेत दिए थे और उसके बाद से ही प्रीमियर लीग 2019-20 सीजन को फिर से शुरू करने के लिए तरीके तलाश रही है।

प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी रिचार्ड मास्टर्स ने कहा, खिलाड़ी 30 जून से आगे सीजन की समाप्ति तक अपने अनुबंध बढ़ा सकती है। लेकिन इसके लिए क्लब और खिलाड़ी, दोनों पक्षों की सहमति अवश्य होनी चाहिए। क्लबों और खिलाड़ियों को अब करार स्वीकार करने के लिए 23 जून तक का समय मिलेगा।

 

Created On :   15 May 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story