प्रीमियर लीग : वेस्ट हैम ने हॉटस्पर को ड्रॉ पर रोका

Premier League: West Ham hold Hotspur to a draw
प्रीमियर लीग : वेस्ट हैम ने हॉटस्पर को ड्रॉ पर रोका
प्रीमियर लीग : वेस्ट हैम ने हॉटस्पर को ड्रॉ पर रोका
हाईलाइट
  • प्रीमियर लीग : वेस्ट हैम ने हॉटस्पर को ड्रॉ पर रोका

लंदन, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंतिम 10 मिनटों में किए गए लगातार तीन गोलों की मदद से वेस्ट हैम युनाइटेड ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मेजबान टॉटेहम हॉटस्पर को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टॉटेनहम हॉटस्पर की टीम ने पहले हाफ में तीन गोल करके 3-0 की शानदार बढ़त बना ली। टीम के लिए ये गोल हैरी कैन ने पहले, दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सोन हे यूंग मिन ने आठवें और रेगुइलन ने 16वें मिनट में किए।

लेकिन हाफ टाइम के बाद फेबियान बेलब्यूएना ने 82वें मिनट में गोल करके टीम का खाता खोल दिया। इसके बाद दूसरे गोल में टॉटेनहम के डेविसन सांचेज का योगदान रहा, जिन्होंने आत्मघाती गोल करके वेस्ट हैम के लिए दूसरा गोल करने का काम किया।

वेस्ट हैम की टीम ने इसके बाद इंजुरी टाइम में लाजिनी के गोल की मदद से स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया। लाजिनी का मई 2019 के बाद से यह पहला गोल है। इस ड्रॉ के बाद हॉटस्पर की टीम अंक छठे स्थान पर कायम है जबकि वेस्ट हैम दो स्थानों की छलांग लगाकर आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं।

 

Created On :   19 Oct 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story