क्रिकेट: आज ही के दिन 2010 में टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे सुरेश रैना

Raina reminds him of T20 century
क्रिकेट: आज ही के दिन 2010 में टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे सुरेश रैना
क्रिकेट: आज ही के दिन 2010 में टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे सुरेश रैना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुरेश रैना भारत की तरफ से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह मुकाम दो मई 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। रैना ने अपने उस मैच की याज ताजा की है। रैना ने टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के सेंट लुशिया के ग्रोस आइलेट में यह शतक जमाया था। रैना के बाद लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भी भारत के लिए टी-20 में शतक जमाए।

रैना ने ट्विटर पर लिखा, मेरे लिए सबसे यादगार पलों में से एक, अपने देश के लिए पहला टी-20 शतक जमाना। इससे मुझे निश्चित तौर पर काफी आत्मविश्वास मिला था और साथ ही इसने मैदान पर अपनी टीम के लिए 100 फीसदी देने की जिद को भी बढ़ा दिया था। अगर कोरोनावायरस के कारण पूरे देश रुका हुआ नहीं होता तो रैना इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे होते।

 

Created On :   2 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story