क्रिकेट: राजस्थान रॉयल्स ने ग्राम चेतना केंद्र के साथ फेसबुक पर लांच की पैसा जुटाने की मुहिम

Rajasthan Royals campaigns to raise money on Facebook with Village Chetna Center
क्रिकेट: राजस्थान रॉयल्स ने ग्राम चेतना केंद्र के साथ फेसबुक पर लांच की पैसा जुटाने की मुहिम
क्रिकेट: राजस्थान रॉयल्स ने ग्राम चेतना केंद्र के साथ फेसबुक पर लांच की पैसा जुटाने की मुहिम

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए फेसबुक द्वारा हाल ही में लांच की गई पैसा जुटाने की मुहिम से हाथ मिलाया है। फ्रेंचाइजी ने अपने प्रशंसकों, साझेदारों, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ तथा प्रबंधन से जुड़े लोगों से इस महामारी से लड़ने के लिए दान देने की अपील की है।

फ्रेंचाइजी ने एक फेसबुक पेज इस मुहिम के लिए चालू किया है जहां लोग ग्राम चेतना केंद्र नाम के एनजीओ को दान दे सकते हैं। यह केंद्र राजस्थान में बच्चों और महिलाओं के लिए काम करता है। इस मुहिम से एकत्रित होने वाले फंड का इस्तेमाल राजस्थान में शोषित परिवारों को खाना मुहैया कराने के लिए किया जाएगा।

फ्रेंचाइजी ने पहले ही 100,000 शोषित लोगों को मुहैया कराने के लिए फंड इकट्ठा किया है। फ्रेंचाइजी के कार्यकारी चेयरमैन रंजीत बारठाकुर ने कहा, राजस्थान हमारा घरेलू राज्य है और इस मुश्किल समय में हम अपना पूरा समर्थन परिवारों को देना चाहते हैं। हम इस बात से खुश हैं कि हम पहले से ही 100,000 लोगों की खाना मुहैया करा रहे हैं और अब फेसबुक के फंड एकत्रित करने के विकल्प से, हम 200,000 लोगों को फंड मुहैया करा रहे हैं जो इस लॉकडाउन में खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

 

Created On :   30 April 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story