Hockey: न्यूजीलैंड दौरे पर टीम की अगुवाई करेंगी रानी रामपाल, 25 फरवरी को पहला मैच

Hockey: न्यूजीलैंड दौरे पर टीम की अगुवाई करेंगी रानी रामपाल, 25 फरवरी को पहला मैच
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित
  • भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 25
  • 27
  • 29 जनवरी और 5 फरवरी को मैच खेलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल की अगुवाई में 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां वह 25 जनवरी से ऑकलैंड में मैच खेलेगी। गोलकीपर सविता टीम की उपकप्तान होंगी। भारतीय टीम को अपना पहला मैच 25 जनवरी को मेजबान न्यूजीलैंड की युवा टीम से खेलना है। इसके बाद वह 27 और 29 जनवरी को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी। इसके बाद भारतीय टीम चार फरवरी को ब्रिटेन से और फिर अगले दिन मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, मैं इस दौरे का इस्तेमाल टीम के अंदर ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धा करने के लिए करना चाहूंगा। हम 20 खिलाड़ियों के साथ इस दौरे पर जा रहे हैं, लेकिन कुछ मैचों में 16 खिलाड़ियो को ही उतारेंगे क्योंकि ओलंपिक में 16 सदस्यीय टीम ही होती है। खिलाड़ियों को दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और मैच में सही लय हासिल करना होगा।

भारतीय टीम :
रानी रामपाल (कप्तान), सविता, रजनी ई, दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, रीना खोकहार, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, निशा, नमिता टोप्पो, उदिता, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा, सोनिका, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर।

Created On :   15 Jan 2020 5:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story