रैशफोर्ड को मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि
- रैशफोर्ड को मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड, मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले सबसे युवा इंसान बनने वाले हैं। उन्हें यह सम्मान फुटबाल के प्रति उनके जुनून और बाल गरीबी के लिए चलाई गई मुहिम के लिए मिला है। विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे सम्मान को उनसे पहले सर एलेक्स फग्र्यूसन और सर बॉबी चाल्र्टन हासिल कर चुके हैं।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई इसकी घोषणा के बयान में रैशफोर्ड के हवाले से लिखा गया है, मेरे और मेरे परिवार के लिए यह सम्मान की बात। जब आप इस सम्मान को पाने वालों के नाम देखते हो तो आपको बड़ा अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, हमें अभी भी इस देश में बाल गरीबी से लड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी, लेकिन आपके शहर से इसको सम्मान मिलना बताता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं और यह काफी मायने रखता है। मैनचेस्टर युनिवर्सिटी का शुक्रिया।
Created On :   15 July 2020 4:00 PM IST