ला लीगा 2020-21 सीजन में चैंपियन बैज पहनकर खेलेगी रियल मेड्रिड टीम

Real Madrid team will wear champion badge in La Liga 2020-21 season
ला लीगा 2020-21 सीजन में चैंपियन बैज पहनकर खेलेगी रियल मेड्रिड टीम
ला लीगा 2020-21 सीजन में चैंपियन बैज पहनकर खेलेगी रियल मेड्रिड टीम
हाईलाइट
  • ला लीगा 2020-21 सीजन में चैंपियन बैज पहनकर खेलेगी रियल मेड्रिड टीम

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड की टीम ला लीगा 2020-21 सीजन में चैंपियन बैज पहनकर मैच खेलेगी। इस बैच को ला लीगा ने तैयार किया है और रियल मेड्रिड की टीम शनिवार से शुरू होने जा रही सीजन में इस खास बैज को अपनी शर्ट पर पहनेंगे। इस पहल को ला लीगा ने टूर्नामेंट की गुणवत्ता को और अधिक हाइलाइट करने के एक तरीके के रूप में दो साल पहले शुरू किया था। बार्सिलोना ने 2017-18 और 2018-19 में खिताब जीता था और पहले दो सीजन में उसे यह सम्मान दिया गया था।

इस बार यह सम्मान पाने की बारी रियल मेड्रिड की है, जिसके खिलाड़ी पिछले साल खिताब जीतने के बाद अब यह बैज पहनेंगे। रियल मेड्रिड के खिलाड़ी 20 सितंबर को रियल सोसियादाद के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले में इस बैज को पहनकर मैदान पर उतरेंगे।

Created On :   9 Sept 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story