मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस : वार्नर

Regret of not finishing the match: Warner
मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस : वार्नर
मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस : वार्नर
हाईलाइट
  • मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस : वार्नर

अबू धाबी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मात खाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि उनकी टीम मैच फिनिश नहीं कर सकी, जिसका उसे खासा अफसोस है।

दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में 163 रन बनाए थे। मैच सुपर ओवर में पहुंचा और कोलकाता ने आसानी से हैदराबाद को हरा दिया।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं कहां से शुरू करूं। हमने मध्य के ओवरों में कुछ रन ज्यादा दे दिए। हमारे लिए फिनिश करना जरूरी था और दो-तीन बार ऐसा करने में विफल रहे हैं।

वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। अपने इस फैसले से वार्नर खुश हैं।

उन्होंने कहा, पहले गेंदबाजी करने को लेकर दोहरी मानसिकता में नहीं था। मुझे लगा था कि यह अच्छी विकेट है जो बदलेगी नहीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 165 पार स्कोर था। हमने एक बार फिर अहम समय पर विकेट खोए। केन विलियम्सन को पारी की शुरुआत करनी पड़ी क्योंकि उन्हें थोड़ी चोट थी। उन्हें फिजियो की जरूरत होगी।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   19 Oct 2020 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story