विवाद: अकमल पर लगे प्रतिबंध मामले की सुनवाई करेंगे सेवानिवृत्त जज

Retired judge will hear the ban on Akmal
विवाद: अकमल पर लगे प्रतिबंध मामले की सुनवाई करेंगे सेवानिवृत्त जज
विवाद: अकमल पर लगे प्रतिबंध मामले की सुनवाई करेंगे सेवानिवृत्त जज

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज (सेवानिवृत्त) फकीर मोहम्मद खोखर को क्रिकेटर उमर अकमल पर लगे प्रतिबंध मामले की सुनवाई के लिए स्वतंत्र न्यायकर्ता चुना गया है। पीसीबी ने उमर पर भ्रष्टाचार संबंधी नियमों के उल्लंघन के बाद तीन साल का प्रतिबंध लगाया है। पीसीबी ने कहा कि स्वतंत्र न्यायकर्ता अब यह फैसला करेंगे कि मामले की सुनवाई कब करनी है।

इससे पहले, जियो टीवी ने कहा था कि अकमल ने इस मामले के लिए बाबर अवान की फर्म से वकील नियुक्त किया है जो प्रधानमंत्री और संसदीय मामलों के सलाहकार हैं। अकमल पर 17 मार्च को पीसीबी के अनुच्छेद 2.4.4 के दो नियमों उल्लंघन के आरोप हैं। नौ अप्रैल को पीसीबी ने बल्लेबाज द्वारा भ्रष्टाचार रोधी अदालत में अपील नहीं करने के बाद यह मामला स्वतंत्र अनुशासन समिति के चेयरमैन के पास भेज दिया था।

इस समिति के चेयरमैन फजल-ए-मीरान चौहान ने इस मामले में अपना फैसला पीसीबी को दे दिया था। चौहान ने अकमल पर दोनों नियमों के उल्लंघन के कारण तीन साल का प्रतिबंध लगाया था जो 20 फरवरी 2020 से लागू हुआ है।

 

Created On :   31 May 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story