टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों का होगा कोविड-19 टेस्ट

Romania players will have Kovid-19 test before the tournament starts
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों का होगा कोविड-19 टेस्ट
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों का होगा कोविड-19 टेस्ट

डिजिटल डेस्क, बुकारेस्ट। मैदान पर ट्रेनिंग और टूर्नामेंट में खेलने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों को कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा। देश के खेल मंत्री इयोनट स्ट्रोए ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंत्री ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, किसी भी तरह की ट्रेनिंग या टूर्नामेंट बिना टेस्ट के शुरू नहीं होगा। इसलिए सभी ट्रेनिंग खिलाड़ियों के कोरोनावायरस के टेस्ट से शुरू होगी और समय अनुसार इसे बारबार किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजकों और क्लब के मालिकों को खिलाड़ियों के टेस्ट के लिए वित्तीय प्रबंध करना होगा। खेल मंत्री के अनुसार रोमानिया के खिलाड़ियों में कोविड-19 का मामला नहीं है। खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि देश में टूर्नामेंट्स जून में शुरू हो जाने चाहिए लेकिन साथ ही कहा कि अभी एक निश्चित तारीख तय करना मुमकिन नहीं है।

 

Created On :   24 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story